Wednesday, December 12, 2012

धू धू करते देश में लपटों की अंगार है ,, नपुंसक मुलायम और कपटी मायावतियो की भरमार है,, गाँधी लोहिया जयप्रकाश पर आज टुटा पहार है,, ये कैसी मानसिकता ये कैसा विचार है ,, धू धू करते देश में लपटों की अंगार है ,, धर्म के नाम पर चल रहे अनाचार है ,, कांग्रेस के हाथ बन गए आम आदमी शिकार है ,, लालू जैसे नेताओ के चलते आज देश लाचार है ,,, धू धू करते देश में लपटों की अंगार है ,,, दिल के अन्दर कुछ और बहार कुछ ऐसा व्यवहार है..