Sunday, December 19, 2010

दिग्विजय ये तुने क्या कर डाला !


आज कांग्रेस के अधिवेशन में कुछ हुआ हो या नहीं पर राजनीती में नैतिकता का पतन जरूर हो गया । अब तक किसी भी राजनैतिक पार्टी के किसी भी नेता ने दिवंगत विरोधियो पर लाछन नहीं लगाया, अब तक न जाने कितने बार ही देश में बोफोर्स का मामला उठा पर किसी भी राजनेता ने स्वर्गीय राजीव गाँधी का नाम उसमे नहीं घसीटा । पर आज इस परंपरा को तोड़ते हुए दिग्विजय सिंह ने स्वर्गीय प्रोमोद महाजन पर जाने कितने ही आरोप लगा डाले । पर इस कड़ी में मजबूरी ये है की अब प्रमोद महाजनजी इस दुनिया में रहे नहीं जो उनके आरोपों का जवाब दे सके शायद मैडम को खुश करने के चक्कर में और अपने आप को राजनैतिक हाशिये से उबारने के लिए कुछ ज्यादा ही दम लगा दिया, अब उन्हें इसका क्या सिला मिलता है ये तो आनेवाले दिनों में ही पता लग पायेगा. इस सम्बन्ध में कुछ लोगो की ये भी राय है की आज जो कुछ भी दिग्विजयजी ने मंच से कहा वो मैडम के ही शब्द थे कांग्रेस जब आज चारो और से घिरी हुई नज़र रही है और बचने के उपाय दिन बा दिन कम होते जा रहे है, तब मैडम ने ये पलटवार का तरीका खोज निकाला है और जिसके सिप्हेसलार दिग्विजय सिंह को बनाया गया है क्योंकि आजकल उनके पास बोलने के लिए काफी वक़्त रहता है और किसी किसी की आलोचना करते हमेशा दिख जाते है ।

जब लोकसभा में कारवाई नहीं चल पायी, ऐसे में कांग्रेस और युपिऐ बारबार एक बात कहती नज़र आ रही है की इन कुछ दिनों में देश के कई कड़ोर रूपये खराब हो गए है, पर अजीब बेशर्मी है की इन्हें कई हज़ार कड़ोर का घोटाला नहीं दिख रहा है । ऐसी क्या बात है की जेपीसी जांच से कांग्रेस पीछा छुराने में लगी है और आपने पालतू सिबिआई से जांच करवाके खानापूर्ति करना चाहती है । चलिए २ जी स्पेकट्रंम घोटाले में एक दूसरी राजनैतिक पार्टी भी शामिल है पर कलमाड़ी ने जो खेल राष्ट्रमंडल खेलों में दिखाया वो तो सिर्फ एक सच्चा कांग्रेसी ही दिखा सकता है जो भ्रस्टाचार को ही शिस्टाचार मानते है । आदर्श सोसाइटी घोटाला भी शायद कांग्रेस को नहीं याद रहा, पर उनको २००१ में प्रमोद महाजन ने क्या किया था वो जरूर याद आ रहा है । मैडम के सामने आज सबके तेवर ऊँचे थे और हो भी क्यों न आखिर उनके भाग्यो का फैसला मैडम को ही तो करना है । मैडम ने भी आज कह दिया की कोई भी कांग्रेस के तरफ ऊँगली उठाये तो उसका जवाब दो इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिग्गी राजा ने तुरंत कह दिया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको से लड़ने के लिए कांग्रेसी हाथो में डंडा उठा ले । ये कौन सी राजनैतिक परंपरा को जन्म देना चाहते है, अब तो ये लगता है की पुरे देश में गृह युद्ध छेड़ना चाहते है कांग्रेस के आला नेता । ऐसे ही इसी देश में कुछ प्रदेशो में रोज राजनैतिक हत्याए हो रही है और इसमें पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर है जहा युपिऐ की सहयोगी ममता बनर्जी पहले से ही अपने कार्यकर्ताओ को मरने-मारने के लिए तैयार कर चुकी है और किसी भी कीमत पर सत्तारुड होना चाहती है ।

बिहार में राहुल बाबा का जलवा तो चल नहीं सका अब लगता है आनेवाले कुछ राज्यों में कांग्रेस डंडे के बल पे सरकार बनवाना चाहती है । पता नहीं क्यों हिन्दुओ से कांग्रेस को इतनी बैर है और सारा दोष आरएसएस के मथ्थे मढना चाहती है, देश की जनता ने जब कांग्रेस को दूसरा मौका दिया है केंद्र में सरकार चलाने का तो कांग्रेस को भी चाहिए की वो देश के जनता के बारे में सोचे । ऐसे भी भले ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार है पर राज्यों में कांग्रेस को बहुत ज्यादा ही जूझना पड़ रहा है यहाँ तक ये भी कहना गलत नहीं होगा की कुछ राज्यों में तो कांग्रेस का नामो निशाँन मिट चूका है । जो दिग्विजय सिंह पुरे देश में घूम घूम के विरोधियो को अपना शिकार बनाते रहते है उनके खुद के राज्य मध्य प्रदेश में ही कांग्रेस का सफाया हो चूका है और इस ओर उनका ध्यान जाता भी नहीं है । आज तक जात पात की रोटी कांग्रेस खूब सेकती आयी है पर बिहार के हार ने उन्हें ये सिख दे दी है की अब जात के नाम पर वोटरों को वे नहीं बहका सकेंगे । जिस मुस्लिम वर्ग को कांग्रेस अपना ख़ास बताने में लगी रहती है, पिछले 60 वर्षो में अब तक इसी वर्ग को शिक्षित और रोजगारयुक्त करने में कांग्रेस ने कभी भी रूचि नहीं ली तो कब तक वे भी कांग्रेस के झूठे वादों को झेलेंगे ।

आज जब कुछ ऐसे घोटालो की बात चल रही है जिनके वजह से देश को हजारो कड़ोरो का नुकसान सहना पड़ा है तो ऐसे में विपक्ष की भूमिका पर भी जनता की नजर है । अब देखना होगा की विपक्ष इन मुद्दों पर देश की जनता को कैसे न्याय दिलाती है

Wednesday, December 15, 2010

Running Behind The time!!!


Well what is left to say about me but some of the facts which are the pillar of my life are love, respect, ambition and dedication. when i was school people used to ask me as usual question which is asked mostly to any children , that what i wanna become - a simple answer was from me was a politician or a business tycoon . i never tried to become engineer, doctor or any other professional but always tried to become a politician or a business tycoon as this two tags are favorite in my life as this two things can keep me alive after my death. So i can say the main motto of my life is to remain alive after my death as a identity as a name.

sometimes my surrounding's ask me for what i am running for whom i am running and why to run can't i live a normal life again i give them a very simple answer that i m not a normal person so how can i live a normal life. with all due respect sometime my thoughts hurts my loving caring wife and parents but really i am helpless as the time is running so fast and i feel i a lagging quite behind. i don't want to stand in the station looking towards the missing train but always want to travel in the train. its my passion to be in the race always and i also enjoy becoming spectator of any race.

i wake everyday with new plans in my mind and without any regression of changing my nature as i feel its perfect to sustain. as this race also be termed as "survival of the fittest" so i m in a mode of becoming fittest.

i had lost many things in this path of journey and yet ready to loose some more things as i know success needs sacrifices. so i can say i m just running behind the time with a hope to come ahead of the time very soon. when opportunities and success will start following me.

who is nira ?

The question that who is nira radia is coming in my mind since last few days and strikes me more every time when her wealth is disclosed by media. Really its so easy to become healthy wealthy and famous in our PIOUS INDIA. moreover i can bet on it that watching nira,barkha and veer sanghvi's property list many would have started to follow them. i was listening the tapes on youtube today in the morning ooooooo god how they are selling........its a mind blowing skill of selling and buying national interests even i heard RATAN TATA he also sounded quite energetic in his age to buy some more of country's stake for some less.

surely i can say nira radia is a offspring taken birth because of illegal relation of administration , industrialists and media. still she is trying lot to manage the show which is already over. really its pathetic to hear this sort of things from the mouth's of so called gullible journalists. its also is clear now that who are having the steering of the nation in there hands.

Instantly another question also comes in mind that who will be penalizing this acts as no one is worthy to do. so is the government going to call the maoists to punish this acts as they are still out of this game or a simple cbi investigation is enough to secure our hard earned tax money.

its completely a black out situation where no-one is able to answer this simple questions how nira invaded in 1995 and becaomes a multi millionaire in just few years.

Finally i heard u ...

the precious thing which i got and which i lost both is u... every single day i thought and serched for u only to have a glimpse of u....the memories are quite new and not yet forbidden for me,must be forbidden for u as per ur terms and conditions. orkut, facebook and google are my best 3 frens who helped me lot and were ready for me anytime. might be funny for others but it is true for me. still i love passionately every single retention connected with u...the day when i heard ur sound everything just was just rewinding around.....nyhow ur voice is still the same but u hd changed a lot ...why i dont kno but i fail must be because of my destiny or because of u ....

love is u but not within u....