Sunday, June 5, 2011

एहसास ...

सादगी की जीती जागती सूरत हो तुम,
कभी न देखा हो ऐसी मूरत हो तुम ,
कच्चे मिटटी से बनी निर्मल काया हो तुम,
कुछ मीठे एहसासों से बनी रिश्तो की गठरी हो तुम ,
ये आज मुझे क्या हो गया मैं क्यों हो गया गुम,
दूरियों का मज़ा भी नजदीकिया सी लगती है,
कुछ प्यारे अनछुए पलो की सी एहसास हो तुम,

1 comment:

  1. IT IS THE GREAT EXPRESSION OF SIMPLE MAN FOR THE SIMPLICITY OF SOMEONE

    ReplyDelete